Google Wallet से लिंक कर पाएंगे ABHA कार्ड, जानें कब से मिलेगी सुविधा

आयुष्मान भारत कार्ड को गूगल वॉलेट से लिंक कर पाएंगे। इससे यूजर्स को काफी सुविधा हो जाएगी। गूगल ब्लॉग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल वॉलेट से ABHA कार्ड को लिंक करने में 6 माह का इंतजार करना होगा। रिपोर्ट की मानें, तो यह प्रक्रिया अगले 6 माह में पूरी कर ली जाएगी। इसे Eka Care के साथ साझेदारी में रोलआउट किया जाएगा, जो डिजिटल हेल्थ आईडी को इश्यू करता है। ऐसे में अगले साल 2025 से गूगल वॉलेट पर ABHA आईडी कार्ड की सुविधा मिलेगी।

स्मार्टफोन से ABHA आईडी कर पाएंगे इस्तेमाल

गूगल वॉलेट के ABHA आईडी कार्ड से लिंक होने के बाद 600 मिलियन से ज्यादा ABHA आईडी होल्डर स्मार्टफोन से आसानी से अपने मेडिकल रिकॉर्ड को एक्सेस कर पाएंगे। ABHA आईडी के गूगल वॉलेट से लिंक होने के बाद मेडिकल रिकॉर्ड जैसे डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन, हैब रिपोर्ट को देशभर में कहीं भी स्मार्टफोन पर देख पाएंगे।

कैसे गूगल वॉलेट पर ABHA कार्ड होगा उपलब्ध
गूगल वॉलेट पर ABHA कार्ड को ऐड करने के लिए यूजर्स को अपनी डिवाइस पर फिंगरप्रिंटका इस्तेमाल करके अथेंटिकेट करना होगा। साथ ही पिन, पासवर्ड और पासकोड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। ABHA आईडी के लिए हेल्थ इन्फॉर्मेंशन की प्राइवेसी बेहद जरूरी है।

क्या है आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM)

केंद्र सरकार ने हेल्थ सर्विस के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) शुरू किया है। इसमें हेल्थ डेटा को स्टोर करने से लेकर जरूरी हेल्थ सुविधाओं को लिंक करना होगा। आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) यूनिवर्सनल हेल्थ आईडी कार्ड हैं, जो यूजर्स को दूनियाभर में कहीं से डिजिटल रिकार्ड को देखने की सुविधा देता है।

किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
ABHA नंबर को दो तरह से जनरेट कर पाएंगे। इसे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से सेल्फ वेरिफाई कर पाएंगे। इसके लिए आधार कार्ड नंबर की जरूरत होगी। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी। साथ ही नाम, डेट ऑफ बर्द और जेंडर की जरूरत होगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *