Aadhaar कार्ड यूजर दें ध्यान! कोई नहीं कर पाएगा फ्रॉड, बस इन बातों का रखें ख्याल

Aadhaar कार्ड आज के वक्त का एक जरूरी दस्तावेज है। ऐसे में आधार कार्ड की सेफ्टी जरूरी है, वरना आधार कार्ड से फ्रॉड किया जा सकता है, क्योंकि आपके आधार कार्ड से बैंकिंग समेत सारी सर्विस जुड़ी हुई हैं। ऐसे में अगर आप बिना सिक्योरिटी के आधार कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..वर्चुअल आईडी का करें इस्तेमाल
आधार की असली संख्या की जगह वर्चुअल आईडी (VID) का उपयोग करें। यह 16 अंकों की अस्थायी कोड है जो आपकी वास्तविक आधार नंबर को छुपाती है। फिजिकल कार्ड में आपका एड्रेस दर्ज होता है, साथ ही बाकी डिटेल दर्ज होती है. ऐसे में यह सिक्योरिटी के लिए खतरा हो सकता है।

आधार कार्ड को करें लॉक और अनलॉक

आधार की संख्या को लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई गलत तरीक से आधार कार्ड का इस्तेमाल न कर पाए। जब आपको इसका उपयोग करना हो, तब आप इसे अनलॉक कर सकते हैं।

कैसे आधार कार्ड करें लॉक और अनलॉक

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर mAadhaar ऐप डाउनलोड करें
  • इसके बाद साइन अप करने के लिए अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें
  • फिर अपनी सभी आधार डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद ऐप का इस्तेमाल करके अपने बायोमेट्रिक को लॉक करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें।


m-Aadhaar का करें इस्तेमाल

m-Aadhaar ऐप में अपना प्रोफाइल बनाकर रखें, जिससे आपके पास डिजिटल आधार कार्ड हमेशा उपलब्ध रहे और इसकी सुरक्षा भी बनी रहे।

कैसे बनाएं प्रोफाइल

  • ऐप खोलने के बाद मेन डैशबोर्ड पर “Register Aadhaar” टैब पर क्लिक करें।
  • एक 4 अंकों का पिन बनाएं।
  • जरूरी आधार जानकारी डालें और कैप्चा वेरिफाई करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP डालें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपकी प्रोफाइल रजिस्टर हो जाएगी।

इन तरीकों का करें इस्तेमाल

  • समय-समय पर यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी आधार से जुड़ी डिटेल को चेक करते रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर तुरंत कार्यवाही करें।
  • आधार की किसी भई सर्विस के लिए ई-केवाईसी करते समय सिर्फ अथॉराइज्ड और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *