Airtel ने चला Tata Play खरीदने का बड़ा दांव, बढ़ गई Jio की मुसीबत, मोबाइल यूजर्स के मजे

भारती एयरटेल ने जियो की टक्कर देने का तगड़ा प्लान बनाया है। दरअसल सुनील मित्तल लीड भारती एयरटेल टाटा ग्रुप के साथ बड़ी डील करने जा रही है। रिपोर्ट की मानें, तो एयरेटल देश की सबसे बड़ी डायरेक्ट टू होम सर्विस यानी DTH को खरीदने का प्लान बना रही है। एयरटेल डिजिटल टीवी सेगमेंट में अपनी जोरदार पकड़ बनाना चाहती है, जिस सेक्टर में जियो पहले से मजबूती से मौजूद है। ऐसे में टाटा प्ले खरीदने के बाद ओटीटी सेगमेंट में जियो के साथ एयरटेल के साथ जोरदार टक्कर होने जा रही है। इस मामले में एयरटेल और टाटा सन्स की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है।

एयरटेल जियो के टक्कर में पेश करेगी ओटीटी सर्विस
एयरटेल की टाटा प्ले डील के बाद मोबाइल यूजर्स को फ्री में ओटीटी सर्विस का लुत्फ दिया जा सकता है। ET की रिपोर्ट की मानें, तो यह पहली बार नहीं है, जब एयरटेल की टाटा के साथ डील हो रही है। इससे पहले साल 2017 में टाटा मोबिलिटी बिजनेस को एयरटेल ने खरीदा था। दरअसल बड़े शहरों और कस्बों में यूजर्स डीटीएच की जगह होम ब्रॉडबैंड पर ओवर-द-टॉप (ओटीटी) पैक में अपग्रेड कर रहे हैं। साथ ही सस्ते इंटरनेट की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं, जबकि गांवों में यूजर्स दूरदर्शन के फ्री डिश का विकल्प चुन रहे हैं।

डिज्नी हॉटस्टार जियो डील

दरअसल जियो के पास ओटीटी ऐप जियोसिनेमा पहले से मौजूद है। साथ ही जियो के डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप खरीदने की बात चल रही है। ऐसे में जियो को टक्कर देने के लिए एयरेटल की टाटा प्ले के साथ डील हो सकती है। हालांकि इस मामले में कोई फाइनल डील नहीं हुई है। इस मामले में बातचीत का क्रम जारी है।

कौन है मार्केट लीडर?
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की मार्च की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा प्ले के करीब 20.77 मिलियन ग्राहक हैं, जिसकी मार्केट हिस्सेदारी 32.7 फीसद है। एयरटेल डिजिटल टीवी की मार्केट हिस्सेदारी 27.8 फीसद है। डिश टीवी की मार्केट हिस्सेदारी 20.8 फीसद है। वही सन टीवी डायरेक्ट की हिस्सेदारी 18.7 फीसद है। टाटा प्ले ब्रॉडबैंड, जो टाटा प्ले फाइबर ब्रांड के तहत सर्विस ऑफर करता है, उसके 480,000 ग्राहक हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *