Jio के दो नए फोन लॉन्च, 455 से ज्यादा Live Tv समेत मिलेंगे ये फीचर्स, जानें कीमत और फीचर्स

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में रिलायंस जियो ने दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किए हैं। यह फोन JioBharat V3 और JioBharat V4 हैं। इन दोनों 4जी फीचर फोन हैं, जिन्हें जियोभारत सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। जियो के दोनों नए 4G फीचर फोन की कीमत 1099 रुपये है।JioBharat V3
यह एक स्टाइल सेंट्रिक फोन है। यह फोन उनके लिए है, जिसे यूटीलिटी के लिए फोन चाहिए। फोन स्लीक डिजाइन में आता है। य

JioBharat V4
यह फोन उन यूजर्स के लिए हैं, जो क्वॉलिटी के साथ थोड़ी ब्यूटी चाहिए। इसमें शानदार यूजर एक्सपीरिएंस मिलता है। इसमें प्रीमियम फील मिलता है।

JioBharat V2
पिछले साल जियोभारत V2 मॉडल को लॉन्च किया गया था। जिसने भारतीय फीचर फोन मार्केट में हलचल मचा दी थी। कंपनी के मुताबिक लाखों 2G यूजरजियोभारत फीचर फोन के जरिए 4जी में शिफ्ट हो चुके हैं।

jioBharat V3 और JioBharat V4 के स्पेसिफिकेश्स
जियो के नए JioBharat V3 और JioBharat V4 स्मार्टफोन में नए 4G फीचर फोन लेटेस्ट डिजाइन मिलती है। साथ ही फोन में 1000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।फोन में 128 GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। साथ ही 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट दिया गया है। जियोभारत फोन को मात्र 123 रुपये में मासिक रिचार्ज कराया जा सकता है। जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डेटा भी मिलेगा।

ऑनलाइन पेमेंट समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

JioBharat V3 और JioBharat V4 दोनों मॉडल जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो-पे और जियो-चैट जैसे कुछ बेहतरीन प्री लोडेड ऐप्स के साथ आएंगे। इन दोनों फोन में 455 से ज्यादा लाइव टीवी की सुविधा मिलती है। साथ ही फोन में फिल्में, वीडियो और गेमिंग कंटेंट भी ग्राहकों को एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। दूसरी तरफ फोन में जियो-पे ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी। मतलब यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट के लिए महंगे फोन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। और जियो-चैट अनलिमिटेड वॉइस मैसेजिंग, फोटो शेयर और ग्रुप चैट के तमाम तरह के ऑप्शन मिलते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *